Vivo X Fold 3 Launch Date- विवो कम्पनी अपने कैमरा और लुक के वजह से फेमस है, विवो अपने फोल्डेबल फ़ोनों की केटेगरी में एक और फ़ोन लांच करने जा रहा है, जो Vivo X Fold 3 है, आज हम इसी फ़ोन के Launch Date, Specification और Price in India के बारे में बात करेंगे, अगर आप एक फोल्डेबल फ़ोन लेने की सोच रहे है, तो इस लेख को अंत तक पढ़े.
Vivo X Fold 3 Specification
Vivo X Fold 3 Specification- यह फ़ोन फीचर्स से भरा हुआ है, अगर आप एक फोल्डेबल फ़ोन लेना चाहते है, तो Vivo X Fold 3 के खूबियों को जरुर देखे, यह फ़ोन आउट ऑफ़ द बॉक्स Android v14 के साथ आएगा, साथ ही इसमें 120W चार्जर, स्नैपड्रैगन का चिपसेट और 256GB का बड़ा स्टोरेज मिल जायेगा, आइये देखे इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन डिटेल में.
Component | Specification |
---|---|
Display | 8.2 Inches |
Ram | 12GB |
Storage | 256GB |
Real Camera | 50MP+12MP+12MP Triple Camera Setup |
Front Camera | 16MP |
battery Capacity | 4800mAh |
Charger | 120W |
Price | 1,14,990 |
Vivo X Fold 3 Display
Vivo X Fold 3 Display- इस फ़ोन में 8.2 इंच का बड़ा कलर LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले मिल जायेगा, जिसमे 1916 x 2160px रेजोल्यूशन और 360 PPI पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन बेज़ेल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा, यह HDR10+ को भी सपोर्ट करता है.
Vivo X Fold 3 Camera
Vivo X Fold 3 Camera- इसमें 50MP+12MP+12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, साथ ही ड्यूल LED फ़्लैश दिया जायेगा, इससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का सेल्फी कैमरा मिल जायेगा, इससे 1080p @ 30 fps FHD तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Vivo X Fold 3 Battery
Vivo X Fold 3 Battery- इस बड़े से फोल्डेबल फ़ोन को चलाने के लिए एक पॉवरफुल बैटरी होनी चाहिए, कम्पनी ने भी इस बात का ख़ास ध्यान रखा है, इसमें 4800 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलेगा, साथ ही 120W का फ़ास्ट चार्जर और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा.
Vivo X Fold 3 Launch Date
Vivo X Fold 3 Launch Date- एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की इस फ़ोन को कम्पनी 25 फरवरी 2024 तक भारत में कर सकती है.
Vivo X Fold 3 Price in India
Vivo X Fold 3 Price in India- फ़िलहाल कम्पनी द्वारा इसके लांच डेट और प्राइस के बारे में अधिकारिक तौर पर कोई सुचना नहीं दी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत के प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix द्वारा बताया जा रहा है की इस फ़ोन की कीमत ₹1,14,990 से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें…
- Rakhi Sawant About Marriage: मैं तब तक शादी करती रहूंगी जब तक मुझे सही पार्टनर नहीं मिल जाता, राखी ने किया बड़ा ऐलान
- Aamir Khan Daughter Ira Khan Wedding: इस दिन होगी आयरा और नूपुर की शादी, दो शहरो में होगा रिसेप्शन!
- Sukanya Samriddhi Yojana News: नए साल से पहले सरकार का तोहफा, सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बढ़ाई ब्याज दरें
- Happy New Year 2024: Top 20 wishes, messages, and quotes to share with your loved ones
- Vodafone-Idea Share: कंपनी के शेयर में देखने को मिली तूफानी तेजी, 20% से ज्यादा भागा स्टॉक