Honor X50 GT Release Date & Price in India: आते ही मचा देगा बवाल हॉनर का ये तगड़ा स्मार्टफ़ोन

Honor X50 GT Release Date- इस नए साल आ रहा है हॉनर का ये तगड़ा फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन जनवरी 2024 में कई सारे स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी अपने एक से एक फोंस लांच करने जा रहे है, हॉनर भी Honor X50 GT को भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लांच करने की तय्यारी में है, इसमें स्नैपड्रैगन 8 के चिपसेट और ओं स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई सारे फ्लैगशिप फीचर्स मिलेंगे, आइये देखे इस फोन का सस्पेक्स और कीमत.

Honor X50 GT Release Date
Honor X50 GT Release Date

Honor X50 GT Speicification

Honor X50 GT Specification- इसमें में 12GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, यह फ़ोन आउट ऑफ़ द बॉक्स Android v14 के साथ आएगा, इसको पॉवर देगा स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 का दमदार 5G प्रोसेसर दिया जायेगा, इसमें एक बड़े बैटरी के साथ 66W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जायेगा, आइये देखे इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.

ComponentSpecification
Display6.78 Inches
Ram12GB
Storage256GB
Real camera64 MP + 2 MP + 2 MP Triple Camera Setup
Front Camera16MP
Battery Capacity5000mAh
Charger66W
Price29,999
Honor X50 GT Release Date

Honor X50 GT Display

Honor X50 GT Release Date
Honor X50 GT Display

Honor X50 GT Display- इसमें 6.78 इंच का बड़ा OLED स्क्रीन दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2388 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 387 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें अधिकतम 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा, जिससे फ़ोन का गेमिंग एक्स्पीरिएंस स्मूथ हो जाता है.

Honor X50 GT Battery & Charger

Honor X50 GT Battery & Charger- इसमें एक बड़ा 5000 mAh का लिथियम पोलिमर बैटरी मिल जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 66W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, जिससे फ़ोन मात्र 45 मिनट फुल चार्ज हो जायेगा.

Honor X50 GT Camera

Honor X50 GT Camera- इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का वाइड एंगल दूसरा 2MP का डेप्थ कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जायेगा, इसमें पनोरमा, कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, टच तू फोकस, फेस डिटेक्शन और ऑटो फ़्लैश जैसे फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा. जिससे 2k @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Honor X50 GT Release Date

Honor X50 GT Release Date
Honor X50 GT Release Date

Honor X50 GT Release Date– इस फ़ोन के रिलीज़ डेट के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत के मशहूर वेबसाइट 91Mobiles द्वारा बताया जा रहा है, की यह फ़ोन 4 जनवरी 2024 को भारत में लांच हो सकता है.

Honor X50 GT Price in India

Honor X50 GT Price in India- एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है, की इस फ़ोन में दो स्टोरेज वेरीएंट देखने को मिलेंगे, जिसमे इसके शुरुवाती मॉडल की कीमत ₹29,999 होगी, इसे फ्लिप्कार्ट पर लांच किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें…

Leave a comment