12GB और 108MP कैमरा के साथ आ रहा है मिडरेंज के बजट में बवाल मचाने Honor का ये स्मार्टफ़ोन

Honor X50i Plus Launch Date in India: हॉनर एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, इस नए साल के शुरुवात में कम्पनी भारत में मिडरेंज के बजट में एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन लेकर आ रहा है, जिसका नाम Honor X50i Plus है, इस फ़ोन के लीक आना शुरू हो गये है, जिसमे इसके कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और कीमत केबारे में बताया जा रहा है, आज हम इस लेख में Honor X50i Plus Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी आपसे साझा करेंगे.

Honor X50i Plus Launch Date in India
Honor X50i Plus Launch Date in India

Honor X50i Plus Specification

बात की जाये इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन चार कलर आप्शन में लांच होगा, जिसमे ब्लैक, ब्लू, पिंक और लाइट ब्लू कलर शामिल होंगे, यह एक 5G फ़ोन होगा, इसमें 4500 mAH का बड़ा बैटरी 108MP का मेन कैमरा जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, जो निचे टेबल में दिए गये है.

यह भी पढ़ें- 8GB रैम और 5000 mAh के बड़े बैटरी के साथ लांच होने जा रहा है IQOO का ये तगड़ा स्मार्टफ़ोन

Honor X50i Plus Table

ComponentSpecifications
Display6.7 Inch
Ram12GB
Storage256GB
Real Camera108MP+2MP
Front Camera8MP
Battery Capacity4500mAh
Charger35W
Price18,990
Honor X50i Plus Launch Date in India

Honor X50i Plus Display

Honor X50i Plus में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2412px रेजोल्यूशन और 394ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आयेगा, इसमें अधिकतम 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

यह भी पढ़ें- Honor 90 Price in India: आ गया हॉनर का सबसे दमदार प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ Honor 90

Honor X50i Plus Battery & Charger

हॉनर के इस फ़ोन में 4500 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिल जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 35W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 75 मिनट का समय लगेगा.

Honor X50i Plus Camera

Honor X50i Plus के रियर में 108 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल जायेगा, जिससे 2K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

यह भी पढ़ें- Infinix Smart 8: भारत में आया Infinix का ये फ़ोन 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ

Honor X50i Plus Ram & Storage

हॉनर के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलगा.

Honor X50i Plus Launch Date in India

फ़िलहाल कम्पनी द्वारा Honor X50i Plus Launch Date in India के बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट 91Mobiles का दावा है की यह फ़ोन भारत में 20 जून 2024 को लांच किया जायेगा.

यह भी पढ़ें- Xiaomi Redmi K70 Ultra – Full Specifications, Price, Launch Date in India

Honor X50i Plus Price in India

आपको Honor X50i Plus Launch Date in India के बारे में जाकारी मिल गयी होगी, इस फ़ोन में केवल एक ही स्टोरेज आप्शन मिलेंगे जिसकी कीमत ₹18,990 से शुरू हो जाएगी.

अगर आपको Honor X50i Plus Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

Leave a comment