Huawei Nova 12 Price in India- Huawei जो की फ्लैगशिप फ़ोन की विक्रेता है, यह लगातार अपने घरेलु मार्केट चीन में एक से एक फ़ोन लांच कर रही है, आज हम बात करने वाले है Huawei Nova 12 की कम्पनी इस फ़ोन को आज यानि 26 दिसम्बर 2023 को चीनी स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लांच किया, चीन में इस फ़ोन के लांच से हमें इसका डिजाईन और स्पेक्स की जानकारी मिली है, इसमें HiSilicon Kirin 820 5G का चिपसेट दिया जाता है, आइये देखे इस फ़ोन का कीमत और स्पेक्स.
Huawei Nova 12 Display
Huawei Nova 12 Display- इस फ़ोन में 6.7 इंच का बड़ा OLED स्क्रीन दिया जाता है, जिसमे 1080 x 2412 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 394 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है, साथ ही इसमें 16M कलर देखने को मिलेंगे.
Huawei Nova 12 Battery & Charger
Huawei Nova 12 Battery & Charger- इसमें 4800 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिल जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसी के साथ एक USB Type-C मॉडल 88W का चार्जर भी मिल जायेगा, जिससे यह फ़ोन मात्र 35 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा, एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसकी बैटरी कम से कम 12 से 15 घंटो का बैटरी बैकअप दे देगा.
Huawei Nova 12 Camera
Huawei Nova 12 Camera– इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP दूसरा 12MP और एक 8MP का कैमरा मिल जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, हाई डायनामिक रेंज मोड, तौं टू फोकस, ऑटो फ़्लैश, डिजिटल ज़ूम और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 60MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 4k @ 30 fps पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
Huawei Nova 12 Launch Date In India
Huawei Nova 12 Launch Date In India- यह एक चीनी कम्पनी का स्मार्टफ़ोन है, इस फ़ोन को आज यानि 26 दिसम्बर को चीनी बाज़ार में लांच किया जा चूका है, एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है, की यह फ़ोन भारत में 25 मार्च 2024 तक भारत में लांच हो सकता है, इस फ़ोन से कम्पनी अपनी भारतीय बाज़ार में वापसी कर सकती है.
Huawei Nova 12 Price In India
Huawei Nova 12 Price In India- इस फ़ोन की कीमत चीनी स्मार्टफ़ोन बाज़ार में 3299 Yuan होगी, इसके मुताबिक भारत में लगभग ₹39,458 से शुरू हो जाएगी, बताया जा रहा है, की इसमें दो स्टोरेज वेरीएंट मिलेंगे, आइये देखते है इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन डिटेल में.
Huawei Nova 12 Specification
Component | Specification |
---|---|
Display | 6.7 Inches |
Ram | 8GB |
Storage | 128GB |
Real Camera | 50 MP + 12 MP + 8 MP Triple Camera Setup |
Front Camera | 60MP Wide Angle |
Battery | 4800mAh |
Charger | 88W Fast Charging |
Price | 39,458 |
यह भी पढ़ें…
- Anand Mahindra viral Tweet: इस बच्चे ने 700 में आनंद महिंद्रा से मांगी थार, आनंद महिंद्रा ने दिया मजाकिया जवाब!
- OnePlus Ace 3 Launch Date In India: वनप्लस का ये फ़ोन आते ही मचा देगा बवाल देखे स्पेक्स
- Realme GT Neo 6 Release Date: रियलमी का एक और फ्लैगशिप फ़ोन फीचर्स जानकर हो जायंगे हैरान
- Vivo Y100i Price In India: 12GB रैम के साथ आएगा Vivo का ये बजट 5G स्मार्टफ़ोन
- Veer Bal Diwas 2023: वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, मार्च-पास्ट को भी हरी दिखाएंगे हरी झंडी