Realme GT Neo 6 Release Date- जैसा की आप सबको पता है, की सभी स्मार्टफ़ोन ब्रांड्स आने वाले नए साल में कई सारे प्रीमियम फोंस लांच कर रहे है, रियलमी GT 5 Pro के सफल लांच के बाद अब कम्पनी Realme GT Neo 6 को भारत में लांच करने जा रही है, यह फ़ोन OnePlus और Redmi के फ्लैगशिप फ़ोनों को फीचर्स के मामले में धुल चटा देगी, इसमें अब तक का सबसे एडवांस स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 का चिपसेट दिया जायेगा, आइये बात करते है इस फ़ोन के लांच डेट और फीचर्स की.
Realme GT Neo 6 Display
Realme GT Neo 6 Display- इस फ़ोन में 6.74 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसमे 1240 x 2772 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 451 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, यह फ़ोन बेज़ल लेस पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1450 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा, जिससे फ़ोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस काफी स्मूथ हो जाता है.
Realme GT Neo 6 Battery & Charger
Realme GT Neo 6 Battery & Charger- इसमें काफी तगड़ा चार्जर दिया जाता है, यह फ़ोन 4600 mAh के बड़े लिथियम पोलिमर के बैटरी के साथ आएगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसी के साथ USB Type-C मॉडल 240W का सुपर VOOC फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जो की इस फ़ोन को मात्र 15 से 18 मिनट के अन्दर फुल चार्ज का देगा, इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है.
Realme GT Neo 6 Camera
Realme GT Neo 6 Camera- इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस दिया जायेगा, इसमें ISO कंट्रोल, कंटीन्यूअस शूटिंग, हाई डायनामिक रेंज मोड, डिजिटल ज़ूम और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 2k @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Realme GT Neo 6 Release Date
Realme GT Neo 6 Release Date– फ़िलहाल इस फ़ोन के रिलीज़ डेट के बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं मिली है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत के प्रसिद्ध वेबसाइट 91Mobiles द्वारा बताया जा रहा है, की यह फ़ोन भारत में 17 अप्रैल 2024 को भारत में लांच होगा.
Realme GT Neo 6 Price In India
Realme GT Neo 6 Price In India- एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है, की इस फ़ोन की कीमत भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में ₹39,999 से शुरू हो जायेगा, यह फ़ोन फ्लिप्कार्ट पर लांच होने की संभावना है, आइये देखे इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन डिटेल में.
Realme GT Neo 6 Specification
Component | Specification |
---|---|
Display | 6.74 Inches |
Ram | 8GB |
Storage | 256GB |
Real Camera | 50 MP Wide Angle+8 MP Ultra Wide Angle+2 MP Macro Lens |
Front Camera | 50 MP Wide Angle |
Battery | 4600 mAh |
Charger | 240W Fast Charging |
Price | 39,999 |
यह भी पढ़ें…
- Vivo Y100i Price In India: 12GB रैम के साथ आएगा Vivo का ये बजट 5G स्मार्टफ़ोन
- Veer Bal Diwas 2023: वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, मार्च-पास्ट को भी हरी दिखाएंगे हरी झंडी
- Dunki Box Office Collection Day 6: ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर लपेटे इतने करोड़ !
- Salaar: Cease Fire – Part 1 Salaar Box Office Collection Day 5
- Sachin Tendulkar backed-Azad Engineering IPO allotment today: Check application, latest GMP and listing date