Xiaomi Civi 3 Launch Date In India- आज हम बात करेंगे Xiaomi Civi 3 Price और लांच डेट के बारे में, शाओमी लगातार भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में अपना एक से बढ़कर एक फ्लैगशिप लेवल के फ़ोन लांच कर रही है, रेड्मी 13 सीरीज के सफल लांच के बाद अब कम्पनी Xiaomi Civi 3 को भारत में लांच करने की तय्यारी कर रहा है, फ़िलहाल कम्पनी द्वारा इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं दि गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत के फेमस वेबसाइट 91Mobiles द्वारा बताया जा रहा है, की यह फ़ोन 28 दिसम्बर 2023 को भारत में लांच होगा, इस फ़ोन के फ्रंट में ड्यूल कैमरा मिलेगा, आइये देखे इस फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन.
Xiaomi Civi 3 Price In India
Xiaomi Civi 3 Price In India- यह फ़ोन शाओमी के फ्लैगशिप फ़ोनों के केटेगरी में आएगा, एक रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है, की इस फ़ोन की कीमत ₹29,290 से शुरू हो जाएगी, यह फ़ोन दो स्टोरेज आप्शन के साथ आएगा, आइये देखते है इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन डिटेल में.
Xiaomi Civi 3 Display
Xiaomi Civi 3 Display- इस फ़ोन में 6.55 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 402 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन बेज़ल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस के साथ HDR10+ का सपोर्ट और 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट भी मिल जायेगा, जिससे फ़ोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस काफी स्मूथ हो जायेगा, साथ ही इस फ़ोन में Corning Gorilla Glass v5 का प्रोटेक्शन मिल जायेगा.
Xiaomi Civi 3 Battery & Charger
Xiaomi Civi 3 Battery & Charger- इसमें 4500 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिल जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसी के साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जो की इस फ़ोन को मात्र 40 मिनट में फुल चार्ज कर देगा, बताया जा रहा है, की इस फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है.
Xiaomi Civi 3 Camera
Xiaomi Civi 3 Camera- यह फ़ोन काफी तगड़ा कैमरा वाला फ़ोन है, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल दूसरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा मिल जायेगा, इस कैमरा सेटअप के साथ क्वाड LED फ़्लैश भी मिल मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, हाई डायनामिक रेंज मोड, पनोरमा, टाइम लैप्स जैसे फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 32 , 32 मेगापिक्सेल का होगा, इससे आप 4k @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Xiaomi Civi 3 Specification
Component | Specification |
---|---|
Display | 6.55 Inch AMOLED Display |
Ram | 12GB |
Storage | 512GB |
Real Camera | 50MP Wide Angle+8MP Ultra Wide Angle+2MP Macro |
Front Camera | 32MP Wide Angle+32MP Ultra Wide Angle |
Battery Capacity | 4500 mAh |
Charger | 67W Fast Charger |
Connectivity | 5G Supported In India,4G,3G,2G |
Refresh Rate | 120Hz |
Price | 29,290 |
यह भी पढ़ें…
- Salaar Box Office Collection Day 3: ‘सालार’ कर रही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई !
- Tulsi Pujan Diwas: 25 दिसंबर को तुलसी पूजा क्यों मनाई जाती है, जाने पूरी बात !
- Santa Claus Life Story: जानिए, सांता क्लॉज़ की जीवनी और उनसे जुड़े रोचक तथ्य
- Atal Bihari Vajpayee Birthday: आज अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म दिवस, जानें कवि से लोकप्रिय प्रधानमंत्री तक सफर
- Realme Phone Under 20000: शानदार कैमरा, दमदार बैटरी और बड़ी स्टोरेज के साथ Realme फ़ोन